मंगलवार, 1 जून 2010

साल भर चलेगा प्रशिक्षण

दक्षिण -पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट के प्रशिक्षण शिविर की सफलता से खुश रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंग ने कहा है कि अब यह शिविर साल भर चलेगा और इसमें राजधानी के खिलाडिय़ों को तराशने का काम किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संघ के संभागीय सचिव अमरजीत सिंह कलसी ने बताया कि संघ द्वारा १५ अप्रैल से चलाए गए इस शिविर का आज समापन हुआ। समापन में आए रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी आरके सिंग को जब शिविर की सफलता के बारे में बताया गया तो उन्होंने तत्काल इस बात की घोषणा कर दी कि अब यह शिविर साल भर चलाया जाएग। इसी के साथ उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के लिए सुविघाएं देने का काम भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के विजय शाह ने कहा कि वास्तव में शिविर में जिस तरह की सफलता मिली है और यहां पर बाहर के प्रशिक्षकों को बुलाकर खिलाडिय़ों को निखारने का काम किया गया है, वह अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैदान के विकास के लिए जिला संघ से जोस मदद मांगी जाएगा हम मदद करेंगे। श्री शाह ने खिलाडिय़ों को आईपीएल के साथ रणजी के बारे में जानकाीर देते हुए कहा कि खिलाड़ी अगर मेहनत करेंगे तो उनको जहां आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है, वहीं प्रदेश की जूनियर टीमों के साथ भविष्य में बनने वाली रणजी टीम में भी खेलने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी राजय सिंह परिहार, सुरेश संतवाल भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में