बुधवार, 1 सितंबर 2010

विनय-सुरभि का खिताब पर कब्जा

राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग के खिताब पर विनय बैसवाड़े और महिला वर्ग के खिताब पर सुरभि मोदी ने कब्जा जमाया। यूथ बालिका वर्ग का खिताब बिलासपुर की प्रियल गोरे ने, बालक वर्ग का खिताब आदित्य कुलकर्णी ने जीता।
प्रदेश संघ के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्पर्धा में पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले में विनय बैसवाड़े ने रायपुर के अंशुमन राय को ४-१ से मात दी। महिला वर्ग में सुरभि मोदी ने बिलासपुर की प्रियल गोरे को ४-१ से हराया। यूथ वर्ग के फाइनल में प्रियल गोरे ने रायपुर की सुरभि मोदी को कड़े मुकाबले में ४-२ से मात देकर उसे दोहरा खिताब जीतने से रोक दिया। बालक वर्ग के फाइनल में आदित्य कुलकर्णी ने दुर्ग के कुणाल देव को कांटे के मुकाबले में ४-३ से हराकर खिताब जीता। जूनियर बालक वर्ग में भावेश आप्टे चैंपियन बने। बालिका वर्ग में सृष्टि तिवारी ने रेणका साहू को ३-० से हराया। सब जूनियर वर्ग के बालकों के फाइनल में रायपुर के सूरज तिवारी ने दुर्ग के शांतनु को ३-१ से हराया। बालिका वर्ग में बस्तर की जश्मीत कौर ने बस्तर की ही उत्सव चंदेल को ३-० से हराकर खिताब जीता। फाइनल मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि एनसी बेगानी थे। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में