मंगलवार, 28 सितंबर 2010

रविवि ने लगाई जीत की हैट्रिक

उत्तर-पूर्वी अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल में रविशंकर विश्व विद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीतकर प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है।
रांची में चल रही स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए टीम के मैनेजर सुमित तिवारी के साथ टीम के कोच विमल साहू ने बताया कि रविवि ने अपने तीसरे मैच में गुरुघासीदास विवि को कड़े मुकाबले में टाईब्रकेर में ४-२ से मात देकर प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। इस मैच में रविवि के गोलकीपर बलराम राव के खेल की मदद से ही टीम को जीत मिली। बलराम ने जहां गोल बचाने में कमाल दिखाया, वही एक गोल भी मारने का काम किया। निर्धारित समय तक मैच का फैसला न होने पर टाईबे्रकर का सहारा लिया गया। इसमें रविवि के लिए बलराम राव, प्रफुल, संजय रिचर्ड और अमित यदु ने गोल किए। इसके पहले के मैचों में रविवि ने मेजबान बीआईटी मैसरा की टीम को ३-० से मात दी। इस मैच मे अनिल जॉन ने दो और साई किरण ने एक गोल किया। पहले मैच में रविवि ने आईएसएन धनवाद को ४-१ से हराया था। इस मैच में साई किरण ने दो, रानू राम और अनिल जॉन ने एक-एक गोल किया था। अब रविवि का क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने के लिए कल रवीन्द्र भारतीय विवि कोलकाता से मुकाबला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में