रविवार, 26 सितंबर 2010

राजनांदगांव में हॉकी अकादमी का प्रस्ताव

प्रदेश के खेल विभाग ने एक बार फिर से राजनांदगांव में राज्य हॉकी अकादमी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। करीब २५ करोड़ की लागत ने बनने वाली इस अकादमी का नाम राज्य के पूर्व ओलंपियन स्वर्गीय एयरमैन बेस्टिन के नाम पर रखा जाएगा।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि राजनांदगांव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने वहां के लोगों से काफी पहले प्रस्ताव रखा था कि राजनांदगांव में ओलंपियन एयरमैन बेस्टिन के नाम पर एक राज्य हॉकी अकादमी खोली जाए। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव में एस्ट्रो टर्फ लगाने की पहले ही घोषणा कर रखी है। ऐसे में विभाग ने सीधे एक राज्य अकादमी बनाने का एक प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस अकादमी के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें हॉकी स्टेडियम के साथ एस्ट्रो टर्फ, १२ हजार की गैलरी क्षमता, जिम्नेजियम और स्पोट्र्स साइंस सेंटर, खिलाडिय़ों के लिए चैजिंग रूम, खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों के लिए कमरे, मीडिया सेंटर, कांफ्रेंस रूम आडियो, वीडियो सुविधा के साथ, वीआईपी, मीडिया, कामेट्रेटर गैलरी, कम्प्यूटर रूम की सुविधा होगी। हॉकी मैदान में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ, अभ्यास के लिए आधी साइज का एक और एस्ट्रो टर्फ, घास का मैदान अभ्यास के लिए, सैंडट्रेक, हास्टल, दो बैड वाले ३५ कमरे खिलाडिय़ों के लिए बनाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में