शुक्रवार, 6 अगस्त 2010

सेंट जेनियर दो वर्गों में जीता, एक में हारा

सेंट जेवियर स्कूल की तीन टीमों को आज अपने मैचों में दो में सफलता मिली और तीसरे मैच में उसे देशबन्धु ने जीत की हैट्रिक बनाने से रोक दिया।
सप्रे स्कूल में शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल में सेंट जेवियर की टीम ने अंडर १४ साल के पहले मैच में आदर्श स्कूल को गुरूसिमरन सिंग के गोल की मदद से १-० से मात दी। अंडर १७ साल के मैच में सेंट जेवियर ने गुजराती स्कूल को ३-१ से हराया। इस मैच में विजेता टीम के लिए सार्थक, प्रतीक हंसा और हरिन्दर सिंह ने गोल किए। पराजित टीम के ळिए एक मात्र गोल अविनाश ने किया। अंडर १९ साल के मैच में सेंट जेवियर की टीम को देशबन्धु की टीम ने जीत की हैट्रिक बनाने से रोकते हुए यह मैच कड़े मुकाबले में २-१ से जीत लिया। देशबन्धु के लिए अशरफ और योगेश ने गोल किए। सेंट जेवियर के लिए एक गोल श्याम ने किया। अंडर १९ साल के दूसरे मैच में आदर्श स्कूल टाटीबंध ने ज्ञानोदय को ३-२ से हराया। इस मैच में आदर्श ने लिए श्रीकांत, गगन दीप और करणवीर ने गोल किए। ज्ञानोदय के लिए केतन और मोहसीन ने गाले मारे। अअंडर १४ साल के एक मैच में रेयान ने स्वामी विवेकानंद स्कूल को २-१ से हराया। रेयान के लिए अदीम लेपच और उदित ने गोल किए। विवेकानंद के लिए मोहित ने एक गोल किया। अंडर १७ साल के मैच में आदर्श ने संत ज्ञानेश्वर को टाईब्रेकर में ३-२ से हराया। मैच में पहला गोल मनीष ठाकुर ने किया। आदर्श को शेरा के गोल से बराबरी मिली। इसके बाद आदर्श ने लिए भूपेन्द्र और आशीष ने गोल किए, जबकि संत ज्ञानेश्वर के लिए रजत ही गोल कर सके। आयोजक क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा में कल भी छह मैच खेल जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में