शनिवार, 21 अगस्त 2010

रश्मि-दीक्षा सेमीफाइनल में

राज्य बैडमिंटन में रायपुर के खिलाडिय़ों ने अपना जलवा दिखाते हुए खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। अंडर १९ में जहां रश्मि अलोनी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं अंडर १६ में दीक्षा चौधरी ने भी अंतिम चार में स्थान बना लिया है।
कवर्धा में चल रही इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए रायपुर टीम के मैनेजर अनुरोध शर्मा ने बताया कि अंडर १९ से पहले क्वार्टर फाइनल में रायपुर की राष्ट्रीय खिलाड़ी रश्मि अलोनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विश्वश्री पांडे को कड़े मुकाबले में २१-१२, १६-१२, २१-१७ से मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अंडर १९ के बालक वर्ग के प्रीक्वार्टर पाइनल में रायपुर के प्रखर दीक्षित ने राजनांदगांव के यश मुदलियार को १९-२१, २१-१३, २२-२० से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। अंडर १६ वर्ग के क्वार्टर फाइनल में रायपुर की दीक्षा चौधरी ने अंकिता गुप्ता को कड़े मुकाबले में २२-२०, २२-२० से हराया। बालक वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में भिलाई के वरूण जैन ने रायपुर के यमन नायक को २१-१४, २१-१०, कोरिया की दीपाली गुप्ता ने रायपुर की एश्वर्या यदु को २१-५, २१-१३ से हराया। युगल में रायपुर के संयम शुक्ला और सौर्य सिंह की जोड़ी ने धमतरी के यश और शशि की जोड़ी को २१-१०, २१-०७ से हराया। अंडर १९ के युगल में रायपुर के संयम शुक्ला ने आदित्य नायर के साथ मिलकर रानजांदगांव के सुभम और Ÿोयांस की जोड़ी को २१-५, २१-१० से हराया। अंडर १६ में रायपुर की अरूणी चौधरी भिलाई की तन्वीं शुक्ला से १४-२१, १७-२१ से मात का गई। अंडर १३ में रायपुर के अमोल करकटे ने वेदांत को २१-११, २१-४ से हराया। रायपुर के मोहित राज शर्मा बिलासपुर के असीम कटकवार से १५-२१, १९-२१ और रायपुर के प्रखर त्रिवेदी रायगढ़ के सौर्य सिंह से १०-२१, ७-२१ से हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में