मंगलवार, 10 अगस्त 2010

शाबास राजदीप.. लता उसेंडी

खेलमंत्री लता उसेंडी को जब यह मालूम हुआ कि अपने छत्तीसगढ़ के जंपर राजदीप सिंह हरगोत्रा ने विश्व के १२ सौ खिलाडिय़ों के बीच १३वां स्थान प्राप्त किया है तो उनके मुंह ने निकला शाबास राजदीप तुमने तो कमाल कर दिया।
विश्व कप जंप रोप में खेलकर लौटे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा, पूजा हरगोत्रा और श्वेता कुर्रे अपने कोच अखिलेश दुबे के साथ खेलमंत्री ने मिलने पहुंचे थे। इन खिलाडिय़ों ने खेलमंत्री को बताया कि सुविधाओं की कमी के कारण हम लोग पदक तो नहीं जीत सके लेकिन राजदीप का प्रदर्शन विश्व में इसलिए सराहनीय रहा क्योंकि विश्व के १२ सौ खिलाडिय़ों के बीच उनको १३वां स्थान मिला। इसी के साथ बाकी दो खिलाडिय़ों पूजा हरगोत्रा और श्वेता कर्रे टॉप १०० में स्थान बनाने में सफल रही। राजदीप ने बताया कि विदेशी खिलाडिय़ों को जितनी सुविधाएं हैं उनके मुकाबले हमारे पास कोई सुविधा नहीं है। इसी के साथ एक विश्व कप के समाप्त होने पर दूसरे विश्व कप की तैयारी विदेशों में प्रारंभ हो जाती है, लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। इन खिलाडिय़ों ने खेलमंत्री को बताया कि यूएस के कोच छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए आने तैयार है। खेलमंत्री ने कहा कि उनको बुलाया जाएगा और खेल विभाग से मदद होगी वह की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में