रविवार, 15 अगस्त 2010

विवेकानंद फाइनल में

स्वर्गीय वीके चौबे स्मृति अंतर शालेय फुटबॉल के अंडर १४ साल के सेमीफाइनल में विवेकानंद विद्यापीठ ने जीत प्राप्त कर फाइनल में स्थान बना लिया। अंडर १७ साल के फाइनल में डीपीएस की टीम पहुंच गई है।
सप्रे स्कूल के मैदान में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच अंडर १४ साल वर्ग में विवेकानंद विद्यापीठ और होलीक्रास कांपा के बीच खेला गया। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। मैच में पहला गोल विवेकानंद विद्यापीठ के विकास ने खेल के २४वें मिनट में किया। ५ मिनट बाद ही भानुप्रताप ने मैच का दूसरा गोल किया।
अंडर १७ साल के पहले सेमीफाइनल में डीपीएस ने भारत माता को तनवीर सिंह के एक गोल की मदद से मात दी। यह गोल मैच के ८वें मिनट में हुआ। अंडर १९ साल वर्ग में पहला क्वार्टर फाइनल मैच विवेकानंद विद्यापीठ और आदर्श स्कूल टाटीबंध के बीच खेला गया।
इस मैच में पहला गोल विवेकानंद के नीलकमल ने खेल के ८वें मिनट में किया। इसी एक गोल से विवेकानंद ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में वामनराव लाखे स्कूल ने होलीक्रास बैरनबाजार बी को मात देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में