मंगलवार, 2 जून 2009

सीनियर लड़कियां हारी जूनियर लड़कों से

टी-२० क्रिकेट के एक दोस्ताना मैच में प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम अंडर १४ साल के लड़कों की टीम से मात खा गई। हालांकि लड़कों को मैच जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंतिम ओवर में जाकर लड़के ९९ रनों की लक्ष्य प्राप्त कर सके।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम और अंडर १४ साल की लड़कों की टीम के बीच एक अभ्यास मैच रेलवे मैदान में करवाया गया। इस मैच में महिला टीम की कप्तान सरिता ने टॉस जीतकर पहले बल्ले चलाने का फैसला किया। उसकी पूरी २० ओवरों में ९८ रन बनाकर आउट हो गई। अमरजीत कौर ने २६ और विजयालक्ष्मी ने १५ रन बनाए। लड़कों की टीम से अजय ने ११ रन देकर ४ विकेट लिए। दो विकेट कन्हैया को मिले। ९९ रनों की चुनौती को प्राप्त करने के लिए लड़कों की टीम को भी खूब पसीना बहाना पड़ा। अंतिम ओवर में जाकर जीत मिली। रंजन ने ३७ और अजय ने १६ रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच अजय रहे। मैच का आयोजन करने वाले रेलवे में प्रशिक्षण शिविर के कोच स्वर्ण सिंह कलसी ने बताया कि यह अभ्यास मैच इसलिए करवाया गया था ताकि प्रदेश की महिला टीम को अभ्यास मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम सात जून को अहमदाबाद जाने वाली है जहां एक राष्ट्रीय चैंपियनशिप होनी है। उन्होंने बताया कि चूंकि महिला क्रिकेट टीम का स्तर अंडर १४ और १६ साल के लड़कों के बराबर माना जाता है इसीलिए अंडर १४ टीम के साथ अभ्यास मैच करवाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में