टेबल टेनिस के प्रशिक्षण शिविर में करवाए गए मैचों के विजेताओं के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे। विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने बांटे।
सप्रे टेबल टेनिस हॉल में रायपुर जिला टेबल टेनिस संघ के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में खिलाडिय़ों का खेल निखारने के लिए उनके बीच मैच भी करवाए गए। मैचों के लिए खिलाडिय़ों को चार वर्गों में बांटा गया था। पहला वर्ग जो कि कक्षा पांचवीं तक था उसके विजेता शंशाक अहिरराव और उपविजेता जसप्रीत सिंह रहे। दूसरा वर्ग जो कि आठवीं तक था इसके विजेता मनीष पंडा और उपविजेता चिन्तन तन्ना रहे। तीसरे वर्ग में १२ तक के खिलाडिय़ों को रखा गया था। इस वर्ग में प्रभांशु अग्रवाल विजेता और अंकित ननवानी उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में सागरिका दास विजेता और सौम्या रायजादा उपविजेता रहीं। प्रशिक्षण शिविर के समापन में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे गए। इसी के साथ शिविर में आए भी खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों विनय बैसवाड़े, विजय बैसवाड़े और सौरभ मोदी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अमिताभ शुक्ला और इंदरचंद घाड़ीवाल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें