बुधवार, 3 जून 2009

इनामी हैंडबॉल राजनांदगांव में ५ से

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नगद इनामी राशि राज्य सब जूनियर हैंडबॉल का आयोजन ५ से ७ जून तक राजनांदगांव में किया गया है। इस चैंपियनशिप में विजेता टीमों को १०-१० की नगद इनामी राशि दी जाएगी। चैंपियनशिप में सभी १८ जिलों की टीमें शामिल होंगी। चैंपियनशिप का आयोजन हैंडबॉल संघ के सहयोग से किया जाएगा।
चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि राज्य सब जूनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप का आयोजन खेल विभाग के माध्यम से किया जाता है। इस बार यह चैंपियनशिप राजनांदगांव में हो रही है। इसमें मेजबान राजनांदगांव के साथ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, धमतरी, महासमुन्द, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, कोरिया, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा, बीजापुर, सहित सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की गई है। सभी टीमों को ४ जून तक पहुंचना आनिवार्य होगा। टीमें के आने-जाने का खर्च भी खेल विभाग वहन करता है। इसी के साथ चैंपियनशिप में विजेता बनने वाली टीमों को दस हजार और उपविजेता टीमों को सात हजार पांच सौ की नगद राशि दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में