अखिल भारतीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने रजत पदक जीता। उसे फाइनल मैच में रेलवे से मात खानी पड़ी।
पांडिचेरी में खेली गई इस चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि इस इनामी आमंत्रण चैंपियनशिप के फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला चेन्नई की रेलवे की टीम से हुआ। इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की ७६-९० से हार गई। चेन्नई की टीम में कई अंतरराष्र्ट्रीय खिलाड़ी थी। फाइनल में छत्तीसगढ़ के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों सीमा सिंह ने १०, एम. पुष्पा ने २०, भारतीय नेताम ने १०, आकांक्षा सिंह ने ८ अंक बनाए। छत्तीसगढ़ ने इससे पहले अपने पूल के मैचों में महाराष्ट्र को ८५-६६, केरला को ६९-४७ एवं तमिलनाडु को ६४-५२ से हराया था। छत्तीसगढ़ को रजत पदक के साथ ६६ हजार रुपए की नगद रशि भी मिली।
टीम की खिलाड़ी इस प्रकार थीं- अंजू लकड़ा, सीमा सिंह, एम. पुष्पा, भारती नेताम, शोषण तिर्की, अरूणा किंडो, कविता. एल. दीपा, मंजीता कौर, निकिता गोदामकर, अनिशा सिंह। टीम के कोच सुखदेव सिंह और मैनेजर राजकुमारी थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें