खिलाडिय़ों ने रखी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सामने मांग
प्र्रदेश के स्कूली खेलों में जंप रोप को भी शामिल करवाने का प्रयास संघों द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत जनदर्शन में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से जंप रोप के खिलाडिय़ों ने मुलाकात करके जहां उनको राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सफलता के बारे में बताया वहीं जंप रोप को स्कूली खेलों में शामिल करवाने की मांग की। मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि बाकी राज्यों में यह खेल स्कूली खेलों में शामिल है।
मुख्यमंत्री के जनदर्शन में गुरुवार को जंपरोप के खिलाडिय़ों ने पहुंचकर उनसे मुलाकात की। खेलों में विशेष रूचि रखने वाले मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों से काफी गंभीरता से चर्चा की और उनकी बातों को सुना। खिलाडिय़ों ने उनको राष्ट्रीय स्तर पर लगातार मिल रहे पदकों की जानकारी देते हुए कहा कि उनका खेल स्कूली खेलों में शामिल न होने के कारण यहां की टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेल पा रही है। मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को आश्वासन दिया कि खेल को स्कूली खेलों में शामिल करवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री से मिलने वाले खिलाडिय़ों में राष्ट्रीय पदक विजेता श्वेता, एश्वेर्य, प्रभाजोत, आस्कर, शिखर, सुप्रिया, सुमन, शरनजीत, अंजली, पूजा, राजदीप सिंग के साथ कोच अखिलेश दुबे शामिल थे। इसके पहले स्कूली शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी मिलकर संघ ने अपनी मांग रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें