मंगलवार, 16 जून 2009

८४ खिलाड़ी नियमित हुए रियाज अकादमी में

राजधानी की रियाज अकादमी में ८४ खिलाडिय़ों का चयन नियमित प्रशिक्षण के लिए किया गया है। इनको साल भर प्रशिक्षण देकर निखारने का काम अकादमी के कोच करेंगे।

रियाज अकादमी द्वारा इस बार पहली बार दो माह का प्रशिक्षण शिविर लगाया था। इस शिविर में १५० से ज्यादा खिलाड़ी आए। इन खिलाडिय़ों में से ८४ खिलाडिय़ों ने सालाना सदस्य लेकर साल भर अकादमी में बने रहने का मन बनाया और इसके लिए फार्म भरकर प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन जमा भी कर दिए। अकादमी के अध्यक्ष अनिल नजरानी ने बताया कि हमारा लक्ष्य तो प्रशिक्षण शिविर से ५० का चयन करने का था। लेकिन प्रशिक्षण लेने वाले खिलाडिय़ों का मजमा लग गया और १५० से ज्यादा खिलाडिय़ों ने इसमें रूचि दिखाई। इसके बाद जब खिलाडिय़ों से नियमित प्रशिक्षण की चर्चा की गई तो ८४ खिलाड़ी इसके लिए तैयार हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब इन खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण देने के लिए बाहर से भी कोच बुला जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस साल अकादमी के लिए एक रोलर मशीन ली गई है। अब बालिंग मशीन लेने की योजना है इसी के साथ एक जिम भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अकादमी के चेयरमैन गंगाराम शर्मा की मंशा अकादमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में