ब्लू स्टार क्रिकेट अकादमी ने प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद अब ३५ खिलाडिय़ों का चयन किया है जिनको साल भर प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा। इन खिलाडिय़ों को निखार कर तैयार किया जाएगा ताकि ये जिले के साथ प्रदेश की टीमों में स्थान बना सके।
यह जानकारी देते हुए अकादमी के कोच चिंतामणी पद्मवार ने बताया कि अकादमी का प्रशिक्षण शिविर १५ अप्रैल से २१ जून तक सप्रे स्कूल में लगाया गया। इस शिविर के पहले भी शिविर के लिए खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया था। शिविर में करीब ७० खिलाडिय़ों को न सिर्फ प्रशिक्षण दिया गया बल्कि उनके खेल को निखारने के लिए खिलाडिय़ों की अलग-अलग टीमें बनाकर उनके बीच टी-१० मैचों की चैंपियनशिप करवाई गई। इस चैंपियनशिप का खिताब रेड इलेवन ने जीता। समापन समारोह में जहां विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए, वहीं ३५ ऐसे खिलाडिय़ों को चयन किया है जिनको साल भर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें