सोमवार, 22 जून 2009

जापानी प्रशिक्षक ने सिखाएं जूडो के गुर


प्रदेश के चुने हुए ५४ खिलाडिय़ों को जापान से आईं जूडो की कोच तोमोमी मत्सबूरा ने जूडो के गुर सिखाएं। प्रदेश जूडो संघ ने खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानकारी देने के लिए इसका आयोजन किया था।


यह जानकारी देते हुए प्रदेश जूडो संघ के महासचिव अरूण द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा सफलता मिल सके और उनका चयन भारतीय टीम में हो सके इस बात को ध्यान में रखते हुए जापान की अंतरराष्ट्रीय कोच तोमोमी मत्सबूरा को प्रदेश के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए भिलाई बुलाया गया था। जापानी कोच को उपलब्ध कराने का भारतीय जूडो महासंघ ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश के सभी जिलों से ५४ ऐसे खिलाडिय़ों का चयन किया गया था जो राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। इन चुने गए खिलाडिय़ों को २४ दिनों तक सुबह और शाम जापानी कोच ने प्रशिक्षण दिया। श्री द्विवेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का खिलाडिय़ों को आने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जरूर फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में