१५वीं जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में खेलने जाने वाली भारतीय टीम के साथ प्रदेश का खिलाड़ी अजय दीप सांरग भी खेलने जाएगा। इस जूनियर खिलाड़ी से पदक की उम्मीद भी की जा रही है। अजय का भाई रूस्तम सारंग विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत चुका है।
रोमानिया में १५ से २१ जून तक जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप के लिए भारत की टीम में सात बालक और सात बालिका खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इन चुने गए खिलाडिय़ों को एक माह तक पटियाला के भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण सेंटर में निखारा गया और पदक जीतने के लिए तैयार किया गया। अब खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होकर रविवार को रोमानिया के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रदेश के अजय दीप को पहली बार अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिल रहा है। इसके पहले उनके भाई रूस्तम सारंग न सिर्फ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में खेले हैं बल्कि पदक भी जीत चुके हैं। अब अजय से भी उम्मीद की जा रही है कि वे भी अपने भाई की तरह पदक जीतकर आएंगे और अपने राज्य के साथ देश का नाम रौशन करेंगे। प्रदेश के इन दोनों खिलाडिय़ों रूस्तम और अजय दीप को ही ओलंपिक में पदक जीतने का दावेदार माना जा रहा है। भारोत्तोलन से जुड़े खेल विशेषज्ञों का साफ तौर पर कहना है कि अगर इन दोनों खिलाडिय़ों को सुविधाएं दिलाई जाएं तो ये प्रदेश का नाम ओलंपिक में भी कर सकते हैं। इन दोनों खिलाडिय़ों के पिता बुधराम सारंग अपने समय के काफी अच्छे राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं उनको मप्र के विक्रम पुरस्कार भी मिल चुका है। बुधराम अपने पुत्रों को प्रशिक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उनको अंतरराष्ट्रीय पर न खेल पाने का जो मलाल है उसको वे अपने पुत्रों के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं।
1 टिप्पणी:
बधाई
एक टिप्पणी भेजें