रविवार, 28 जून 2009

फाइनल मुकाबले अब सोमवार को

सतीश मोदी स्मृति समर लीग टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में अब सोमवार को होंगे। इसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। अब तक एक वर्ग के ही विजेता तय हो पाए हैं। बाकी वर्गों के विजेता सोमवार तक तय हो पाएंगे। चैंपियनशिप में शुक्रवार की शाम और शनिवार को दिन के मुकाबले बिजली न होने के कारण नहीं हो सके। शनिवार को रात के सत्र में कुछ मुकाबले हुए।

सप्रे टेबल टेनिस हॉल में समर लीग चैंपियनशिप चल रही है। इस चैंपियनशिप में केडेट के साथ सब जूनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर वर्ग में बालक और बालिका खिताबों के लिए मुकाबले हो रहे हैं। शुक्रवार को सब जूनियर वर्ग के तो विजेता तय हो गए, पर बाकी वर्गों के विजेता अब तक तय नहीं हो सके हैं। शुक्रवार की शाम से टेबल टेनिस हॉल में बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण कल शाम के साथ आज सुबह के सत्र के मैच नहीं सके। ऐसे में अब चैंपियनशिप को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। पूर्व में रविवार को फाइनल मैच होने थे, पर अब सोमवार को फाइनल मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में