मंगलवार, 16 जून 2009

नजरें सेमीफाइनल पर


रायपुर की बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को जीत का भरोसा
राज्य जूनियर बास्केटबॉल में खेलने गई रायपुर की बालिका टीम को इस बार सेमीफाइनल तक पहुंचने का भरोसा है। इस टीम में खेलने वाली आधा दर्जन खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव है। टीम के रवाना होने से पहले खिलाडिय़ों ने उम्मीद जताई कि वे इस बार पिछले साल से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

राज्य जूनियर चैंपियनशिप का आगाज सोमवार से जांजगीर में हुआ है। १७ जून तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में रायपुर की बालिका टीम को इस बार सेमीफाइनल तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल रायपुर की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। इस बार टीम में अमिता मिंज, दीपाली मतेलकर, ज्योति सिंग, फिजा परवीन, अंशु श्रीवास, अंशुल मिश्रा ऐसी खिलाड़ी हैं जिनको राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का अनुभव है। अमिता तो देश की संभावित राष्ट्रीय स्कूल टीम में भी थीं। इन खिलाडिय़ों ने एक स्वर में कहा कि वे इस बार सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। यहां तक पहुंचने के बाद खिताब के बारे में सोचा जाएगा। वैसे भिलाई की टीम के रहते खिताब तक पहुंचना आसान नहीं है। भिलाई की टीम को तैयार करने का काम अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल करते हैं।

टीमें इस प्रकार है- बालिका टीम- अमिता मिंज, दीपाली मतेलकर, ज्योति सिंग, फिजा परवीन, अंशु श्रीवास, अंशुल मिश्रा, साधना मरावी, मीनाक्षी, अनमोल, प्रेया शर्मा, ज्योत्सना, कविता शर्मा, ङारना ठाकुर, छोटी ठाकुर, पूजा ठाकुर, श्वेता शर्मा। टीम की कोच फरहत अंजुम, निकिता आडिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में