सोमवार, 15 जून 2009

रायपुर की टीमें जांजगीर रवाना

राज्य जूनियर बास्केटबॉल में खेलने के लिए रायपुर की बालक और बालिका टीम रविवार को जांजगीर के लिए रवाना हुईं। वहां पर १५ जून ने चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। टीमों को जाने से पहले प्रशिक्षण दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए रायपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने बताया कि जांजगीर में १५ से १७ जून तक राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में सभी जिलों की बालक और बालिका टीमें भाग लेंगी। रायपुर की टीम को चैंपियनशिप में भेजने से पहले पुलिस मैदान में प्रशिक्षण दिया गया है।

टीमें इस प्रकार है- बालिका टीम- अमिता मिंज, दीपाली मतेलकर, ज्योति सिंग, फिजा परवीन, अंशु श्रीवास, अंशुल मिश्रा, साधना मरावी, मीनाक्षी, अनमोल, प्रेया शर्मा, ज्योत्सना, कविता शर्मा, ङारना ठाकुर, छोटी ठाकुर, पूजा ठाकुर, श्वेता शर्मा। टीम की कोच फरहत अंजुम, निकिता आडिल हैं।
बालक टीम- रिजवान, मो. शफी,करण शुक्ला, हीरा जगत, लंकेश सागर, लोकेश कवर, प्रतीक मिश्रा, भावेश यादव, विक्रम सिंह, मो. पूजेन, दाऊद जकरिया, अब्बास जकरिया, शरद यादव। कोच सुनील सिंग एनं नलिन शर्मा हैं।

1 टिप्पणी:

Anil Pusadkar ने कहा…

राजकुमार छत्तीसगढ मे खेल और खिलाड़ियो के हित मे तुम बहुत शानदार काम कर रहे हो।खेल जगत के लिये तुम्हारे प्रयासो के लिये मै आभारी हूं।बास्केटबाल के इन बच्चो को तुमने अपने ब्लाग पर स्थान दे कर जो सम्मान किया है वो उन्हे आगे बढते रहने मे सदा सहायक रहेगा।

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में