प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर जिले के खिलाडिय़ों से खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन खिलाडिय़ों ने राज्य चैंपियनशिप में किसी भी खेल में पदक जीते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल रायपुर जिले के १०२ खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति मिली थी।
खेलवृत्ति के बारे में जानकारी देते हुए खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि जिन खिलाडिय़ों ने १ अप्रैल २००८ से ३१ मार्च २००९ तक किसी भी खेल में राज्य स्तर पर पदक जीते हैं, वे खेलवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सब जूनियर खिलाडिय़ों को १८००, जूनियर खिलाडिय़ों को २४०० और सीनियर खिलाडिय़ों को ३००० हजार रुपए की खेलवृत्ति दी जाएगी। आवेदन खेल विभाग के जिला कार्यालय नेताजी स्टेडियम में ३० जून तक लिए जाएंगे। खिलाड़ी ३० जून को सीधे खेल भवन में भी जाकर शाम ५ बजे तक आवेदन दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें