सोमवार, 2 नवंबर 2009

विशेष प्रशिक्षण में जुटे खिलाड़ी


रियाज क्रिकेट अकादमी द्वारा राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश की कई अकादमियों के खिलाडिय़ों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यहां किया गया है। इसमें खिलाडिय़ों की वीडियो रिकार्डिंग करके उनकी कमजोरियों से उनको अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का उद् घाटन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बलदेव सिंह भाटिया ने किया।


इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि प्रदेश संघ राज्य के खिलाडिय़ों को निखारने का काम कर रहा है, उसी कड़ी में रियाज अकादमी की यह एक अच्छी पहल है। पहली बार राज्य में खिलाडिय़ों को वीडियोग्राफी करके उनकी कमजोरियों को बताने की पहल की गइ है। इस पहल का खिलाडिय़ों को जरूर फायदा मिलेगा।


सभी खिलाडिय़ों को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करवाई गई और उसकी वीडियो रिकार्डिंग करके खिलाडिय़ों को विशेषज्ञों के दल द्वारा उनकी कमजोरियों से अवगत करवाया गया। यह विशेष दल नागपुर से बुलाया गया था। प्रदेश में अपने तरह का पहला प्रयोग है जो रियाज अकादमी द्वारा किया जा रहा है। इसका मकसद खिलाडिय़ों के खेल को निखारना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में