मंगलवार, 10 नवंबर 2009

ट्रिपल जंप करो और थ्री पाइंट के मास्टर बनो

बास्केटबॉल के खेल में थ्री पाइंट शूट का अपना महत्व है। तीन अंकों का बास्केट करना हर किसी के बस की बात नहीं है। तीन अंकों का बास्केट करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है। ऐसे में जंप रोप के खिलाडिय़ों ने बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों को बताया कि कैसे वे जंप रोप के ट्रिपल जंप का फायदा उठाकर थ्री पाइंट शूट करने में मास्टर बन सकते हैं।

जंप रोप यानी रस्सी कूद एक ऐसा खेल है जिसे हर खेल की नींव कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हर खेल का खिलाड़ी फिट रहने के लिए जंप रोप का सहारा लेता है। इस जंप रोप के कई पैतरे ऐसे हैं जिससे अलग-अलग खेलों को अलग-अलग फायदा हो सकता है। ऐसे में राजधानी रायपुर के बालाजी स्कूल में बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों को यह बताया गया कि वे कैसे जंप रोप के ट्रिपल जंप की मदद से तीन अंकों के बास्केट करने में महारथ हासिल कर सकते हैं। स्कूल में स्कूल के खेल शिक्षक उमेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ६० खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कुछ नया करने के लिहाज से उमेश ठाकुर ने जंप रोप के कोच अखिलेश दुबे से संपर्क किया तो उन्होंने जंप रोप के माध्यम से खिलाडिय़ों को निखारने की सलाह दी। इसके बाद प्रारंभ हुआ वहां पर एक नए तरह का प्रशिक्षण। इस प्रशिक्षण के बारे में अखिलेश दुबे बताते हैं कि स्कूल में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजदीप सिंग बास्केटबॉल के खिलाडिय़ों को ट्रिपल जंप की खासियत बताते हुए बता रहे हैं कि कैसे खिलाड़ी इस जंप को करने के कारण बास्केटबॉल में तीन अंकों के बास्केट कर सकते हैं। इसी के साथ खिलाडिय़ों को जंप रोप के माध्यम अपने खेल को निखारने के भी गुर बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में