बुधवार, 11 नवंबर 2009

टीम में रायपुर की सात खिलाड़ी

राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल के लिए प्रदेश की संभावित टीम में रायपुर की सात खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इस टीम का प्रशिक्षण शिविर कोरबा में १० नवंबर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के बाद प्रदेश की टीम भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी, जहां पर २४ नवंबर से राष्ट्रीय स्पर्धा खेली जाएगी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश फुटबॉल संघ के जोनल सचिव मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि राज्य महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के बाद प्रदेश की संभावित टीम के लिए २५ खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इस टीम में रायपुर की सात खिलाडिय़ों मनीषा साहू, शालिनी यादव, सुमन चुरा, सरिता यादव, देवयंती निषाद, आकांक्षा सोनी, नेहा निषाद का चयन किया गया है। इसके अलावा दुर्ग की प्रतिभा तिवारी, मीनाक्षी नेताम, एस. नागवंशी, प्रीति बाला साहू, रूपाली थोरात,जशपुर की रूबीना प्रेमा, तनुजा कुजूर, सोनम कुजूर, संगीता कुजूर, सोनम केरकेट्टा, कांकेर की मंजु तिर्की, उमा मरकाम, बिमवेश कोर्राम, कोरबा की तील बाई, अंशु लता और जांजगीर की गुरप्रीत कौर को टीम में रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में