सोमवार, 23 नवंबर 2009

छत्तीसगढ़ को भारोत्तोलन में एक स्वर्ण सहित चार पदक

राष्ट्रीय ग्रामीण खेलों में छत्तीसगढ़ को भारोत्तोलन में एक स्वर्ण के साथ चार पदक मिले।
चेन्नई में चल रही इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए खेल विभाग के संजय पाल ने बताया कि वहां पर ५६ किलो वर्ग में छत्तीसगढ़ के मधुसुदन ने स्वर्ण पदक जीता। ५० किलो ग्राम वजन समूह में छत्तीसगढ़ के हाथ दो पदक लगे। चितेश्वर ने जहां रजत पदक उड़ाया, वहीं ओमप्रकाश साहू को कांस्य पदक मिला। छत्तीसगढ़ तो चौथा पदक दिलाने का काम महिवा वर्ग में सरला ने किया। उन्होंने कांस्य पदक जीता। प्रदेश की भारोत्तोलन टीम के प्रशिक्षक एनआईएस कोच गजेन्द्र पांडे हैं।
चेन्नई में भारोत्तोलन के साथ कुश्ती और एथलेटिक्स के भी मुकाबले हो रहे हैं। कुश्ती में छत्तीसगढ़ के तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में स्थान बना चुके हैं। कुश्ती में कम से कम दो पदक मिलने की संभावना टीम के कोच मुकेश यादव ने जताई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में