सोमवार, 16 नवंबर 2009

सहायक संचालक खेल को संस्कृत बोर्ड का प्रभार

शिक्षा मंत्री के विदेश जाते ही बदला आदेश

शिक्षा विभाग में सहायक संचालक खेल के पद पर नियुक्त किए गए पीडी मिश्रा के आदेश को शिक्षा मंत्री के विदेश जाते ही बदल दिया गया और उनको संस्कृत बोर्ड में काम देखने के लिए कहा गया है।
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मंशा के अनुसार शिक्षा विभाग में डीपीसी करके सहायक संचालक खेल के पद पर १५ दिनों पूर्व ही शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य पीडी मिश्रा का प्रमोशन करके उनको नियुक्ति किया गया था। इस नियुक्ति के बाद से ही सहायक संचालक खेल का प्रभार संभाल रहे एसआर कर्ष ने अपने पद बने रहने के लिए जुगाड़ में लग गए थे। पिछले १० दिनों से श्री मिश्रा को प्रभार ही नहीं दिया जा रहा था जबकि उनके आदेश में साफतौर पर उनकी नियुक्ति सहायक संचालक खेल के रूप में की गई थी। अब अचानक यह बात सामने आई है कि श्री मिश्रा को संस्कृत बोर्ड का काम देखने के लिए कहा गया है। अपर संचालक एलएस मरावी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शासन का आदेश आया है कि श्री मिश्रा संस्कृत बोर्ड का काम देखेंगे। शासन का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब शिक्षा मंत्री विदेश प्रवास पर हैं और उनकी जानकारी के बिना ही आदेश को बदले जाने की चर्चा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में