राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम यहां से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। वहां पर १५ नवंबर से स्पर्धा प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी रायपुर में खेली गई राज्य स्पर्धा के बाद प्रदेश की टीम चुनी गई थी। इस टीम को यहां पर प्रशिक्षण देने के बाद राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने के लिए भेजा गया है। टीम इस प्रकार है- महिला टीम- सुप्रिया पांडे, एश्वर्या, नयन वर्मा, ज्योति सिंग, अंकिता उपवेजा, पायल देवांगन, पिंकी सेंटियागो, नुपूर चन्द्राकर। टीम के मैनेजर राकेश प्रधान और प्रशिक्षक किरण प्रधान हैं।
पुरुष टीम लारेंस सेंटियागो, हेरनी सेंटियागो, रोहित सेंटियागो, अंशुल, आर. पाटिल, हरप्रीत सिंग, दिलीप विश्वकर्मा, भरत पटेल। टीम के मैनेजर बीएस चंदेल और प्रशिक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर हैं। टीम को राकेश चतुर्वेदी ने ट्रेक शूट बांटे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें