सोमवार, 16 नवंबर 2009

७० उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सीएम आज देंगे प्रमाणपत्र

प्रदेश के ७० उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार की 11 बजे एक समारोह में प्रमाणपत्र देंगे। इस समारोह में प्रदेश की पूरी खेल बिरादरी को आंमत्रित किया गया है। समारोह में सभी पुरस्कार प्राप्त खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों के साथ खेल संघों के पदाधिकारियों भी शामिल होंगे। प्रमाणपत्र मिलते ही खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए पात्र हो जाएंगे।
राज्य बनने के बाद पहली बार प्रदेश की भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों को रोजगार देने के लिए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया है। पहले चरण में शासन ने ७० खिलाडिय़ों की सूची जारी की गई। इन खिलाडिय़ों को तभी से उत्कृष्ट खिलाड़ी के प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार था ताकि उनको नौकरी मिले सके। अब जाकर खेल विभाग ने सामान्य प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र दिलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया कि १६ नवंबर को होटल बेबीलोन में पूर्व में यह कार्यक्रम सुबह को ११ बजे किया है। कार्यक्रम में गृहमंत्री ननकी राम कंवर अध्यक्षता करेंगे, जबकि खेल मंत्री लता उसेंडी विशेष अतिथि होंगी।

श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिन ७० खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे वे इस प्रकार हैं- आर। राजू, रीना साहू, संतोषी , प्रीति बंछोर, अमिता दलाई, इसरत अंजुम, विनिता दास, चितेश्वरी ध्रुव, साइमा अंजुम, मत्ती मुरम, अनिता यादव, शबनम बानो, अनामिका मुखर्जी, पुष्पा, अंजलीना लारेंस, जूलियट लारेंस, प्रियंका शर्मा, मीनाक्षी, टेकलाल पुर्रे, अरविंद सोनी, रूस्तम सारंग, करिश्मा साहू, सुनीता टोपो, सरिता यादव, बलविंदर कैर आनंद, आरती सिंह, आकांक्षा सिंह, भारती नेताम, एम. पुष्पा, अनामिका जैन, नवनीत कौर, अंजू लकरा, वी. निशा, इशरत जहां, पूनम सिंह, डीके यादव, हर्षा साहू, रक्षा जोशी, शीतल पवार, छाया रानी, आशु पवार, आलोक द्विवेदी, नीरा कुमारी, भावना खंडारे, पूर्ति तिवारी, एम. रेणुका, चन्द्रिका साहू, अंतिमा परिहार, सोनिया क्षेत्रीय, मो. कलीम खान, अजय त्रिवेदी, सैय्यद इरफान अली, निधी जायसवाल, आरती पांजे, सविता सिंह, इम्तियाज खान, रीना, रूपा साहब, ज्योति बाला, कश्मीरा जोसेफ, सीमा पाठक, संध्या ध्रुव, धरमवीर, मृदुला आडिल, मंजीता कौर, सीमा सिंह, निकिता गोदामकर, जे. वेणु, निशा यादव एवं रेखा पद्म शामिल हैं।

समोराह में अब तक राज्य के खेल पुरस्कारों शहीद कौशल यादव, शहीद राजीव पांडे, हनुमान सिंह, शहीद पंकज विक्रम, खेल विभूति से जिनका सम्मान हुआ है उनको भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में