रविवार, 15 नवंबर 2009

पाइका के लिए रायपुर की टीमें

राज्य पाइका के खेलों के लिए रायपुर जिले की टीमें तय कर दी गई हैं। पहली राज्य स्पर्धा आज से कोरबा में प्रारंभ हो गई है, दूसरी का आयोजन रायगढ़ में १७ से १९ नवंबर तक किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि कोरबा में तीन खेलों कुश्ती, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स के मुकाबले हो रहे हैं। यहां पर भेजी गई टीमों में कुश्ती में गजाधर यादव, भानु ढीमर, सविनेश कुर्रे, कल्याणी, देवकी यादव, चेतना चन्द्राकर, अनिता देवांगन, मधु ध्रुव, मंडावी कश्यप, रानु कर्रे, भारोत्तोलन में ओमप्रकाश, चितेश्वर साहू, मधुसूदन जंघेल, केशव साहू, महेश खेलवार, ललित कुमार साहू, शहबाज अली, जितेश्वर सोनकर, अर्जुन सारंग, लक्ष्मी रानी, संती बाघमार। एथलेटिक्स- यशवंत साहू, आमोश कर्ष, राजेन्द्र, रतन सिंह, गिरीश शंकर, संदीप कुमार, घनेश्वर परिकार, महेश यादव, अल्का यादव, यामिनी कश्यप, दीपिका पुष्पा साहू रमीन, कमलेश्वरी, कमला बाई, महेश्वरी, नीतू, शांति, सुलोचना, सोनी वर्मा को रखा गया है।

रायगढ़ में होने वाली तीरंदाजी में पारेश्वर नेताम, बाल कुमार, तारिणी वर्मा। कबड्डी में सतावन खान, पवन कुमार, खेलन ध्रुव, शंकर, अश्वनी कुमार, मनहरण, यशवंत, नीलकंठ। बालिका टीम नैना, मधु, यामिनी, सोनम दास, पद्मनी, पिंकी, प्रभा, रीतिका, ज्योति साहू। खोखो बालक डॉन बोस्को, जॉन, हरीश, पवन कुमार, सुनील, दीनदयाल निर्मलकर, यशवंत धीवर, लोकेश धीवर, अरविंद कुमार। बालिका टीम तिहारिन, संध्या, पूजा, करूणा, शांति, यमुना, दिव्या, रानू, तेजेश्वरी प्रिती और शीतल को रखा गया है। यह टीम रायपुर से १६ नवंबर को रायगढ़ रवाना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में