शनिवार, 9 जनवरी 2010

रविवि-घासीदास विवि की जीत से शुरुआत

उत्तर-पूर्वी अंतर विवि महिला वालीबॉल में मेजबान रविवि के साथ गुरुघासी दास विवि ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए। बस्तर विवि को दूसरे मैच में हार के साथ स्पर्धा से बाहर पड़ा।

रविवि के मैदान में चल रही स्पर्धा में मेजबान रविवि ने शाम के सत्र में फकीर विवि बालासोर को आसानी से २५-५, २५-८, २५-६ से मात दी। गुरुघासी दास विवि ने काशी विद्यापीठ को २५-१२, २५-२३, २५-१३ से हराया। पहले मैच में जीतने वाली बस्तर विवि की टीम को आज एलएमएल दरभंगा ने ४-२५, ६-२५, ६-२५ से मात देकर बाहर कर दिया। अन्य मैचों में एमडी रोहतक ने आगरा विवि को २५-७, २५-७, २५-६, से, लखनऊ ने ङाांसी को २५-१, २५-४, २५-७ से, मेरठ ने पूर्वांचल जैनपुर को २५-५, २५-३, २५-५ से, एचएनबी गढ़वाल ने अलीगढ़ को २५-१, २५-४, २५-१४ से, गुरुनानाक देव अमृतसर ने कानपुर को २५-७, २५-६, २५-६ से, वर्घमान ने दिल्ली को २५-२२, २५-१६, २५-२३ से, भागलपुर ने अवधि विवि को २५-२२, २५-२३, २५-१९ से और एमडी रोहतक ने जम्मू को २५-८, २५-१४, २५-१२ से मात दी। स्पर्धा में ९ जनवरी को सुबह के सत्र में ८ और शाम के सत्र में चार मैच खेल जाएंगे। स्पर्धा नाकआउट आधार पर हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में