प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से फुटबॉल का घमासान होने वाला है। इस बार की स्पर्धा का आयोजन हिन्द स्पोर्टिंग फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया है। इस दो लाख की इनामी राशि वाली स्पर्धा का प्रारंभ २२ जनवरी से होगा। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की ८ टीमों सहित देश की कुल दो दर्जन नामी टीमें खेलेंगी।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष दुबे के साथ महासचिव आशीष दीवान ने पत्रकारों को बताया कि हमारी संस्था राज्य में फुटबॉल के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हमारा संघ अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन तब से कर रहा है जब देश आजाद नहीं हुआ था। हमारा संघ १०० सल पुराना है। हमारा यह आयोजन ६९वां आयोजन है। इस बार आयोजन को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए दो लाख की इनामी राशि रखी गई है। विजेता टीम को एक लाख की नकद राशि दी जाएगी। उपविजेता के लिए ५० हजार, तीसरे स्थान की टीम के लिए ३० हजार और चौैथे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए २० हजार की नकद राशि रखी गई है। पूछने पर इन्होंने बताया कि पिछले साल विजेता को ३१ हजार और उपविजेता टीम को १५ हजार की राशि दी गई है। पिछले साल रेलवे बिलासपुर की टीम विजेता और नागपुर ब्लूज नागपुर की टीम उपविजेता बनी थी। इन्होंने बताया कि अगर इस साल आयोजन ठीक रहा तो अगले साल इनाम राशि को पांच लाख किया जा सकता है।
संतोष दुबे ने बताया कि इस बार स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की ८ टीमों को जिसमें रायपुर के साथ बिलासपुर, कोरिया और भिलाई शामिल हैं, उनको प्रवेश दिया गया है। छत्तीसगढ़ की पहली पेशेवर टीम जेसीबी बद्रर्स भिलाई की टीम भी खेलेगी।
उन्होंने बताया कि स्पर्धा में खेलने वाली नामी टीमों में साई गोवा, सिग्नल गोवा, सेंट्रल रेलवे मुंबई, डीएलडब्ल्यू वाराणसी, जूनियर आर्मी कोलकाता, टाटा स्टील के साथ पूणे फुटबॉल क्लब की टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें