गुरुवार, 28 जनवरी 2010

खेलों में महिलाओं की भूमिका पर आज से राष्ट्रीय संगोष्ठी

खेलकूद में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से तथा इसमें आने वाली चुनौतियों को लक्ष्य में रखकर दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में कल से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ। अरविन्द गिरोलकर ने बताया कि यह संगोष्ठी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयोग से की जा रही है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण व पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि खेल व समाज कल्याण मंत्री लता उसेंडी और रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस के पांडेय शामिल होंगे। इस संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. एमएल कमलेश उपस्थित रहेंगे। वहीं संगोष्ठी के समापन समारोह में सांसद रमेश बैस शामिल होंगे।

इस संगोष्ठी में देश के शारीरिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ। एम कमलेश भूतपूर्व डीन एलएनआईपी तिरूवनतपुरम, डॉ. केके वर्मा पूर्व डीन, डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ. एसके यादव, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. बीके भारद्वाज, डॉ. अर्जून सिंह, डॉ. आशीष निगम, डॉ. राजेश त्रिपाठी, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. तपन दत्ता, डॉ. रेड्डी सहित महत्तवपूर्ण हस्तियां इस संगोष्ठी में भाग लेंगे।

श्री गिरोलकर ने बताया कि इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीता डुमरे(हॉकी), सबा अंजुम(हॉकी) एवं किरण अग्रवाल (शतरंज) उपस्थित रहेंगी। इस संगोष्ठी में शारीरिक शिक्षा तथा खेलकूद से संबंधित विभिन्न आयामों पर विद्वान विशेषज्ञों द्वारा पेपर पढ़े जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक सोविनियर का भी प्रकाशन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में