राष्ट्रीय यूथ वालीबॉल का आयेजन भिलाई में २९ जनवरी से किया गया है। इस स्पर्धा में मेजबन छत्तीसगढ़ सहित कुल ४० टीमों के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश संघ के महासचिव मो। अकरम खान ने बताया कि प्रदेश संघ के साथ भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त मेजबानी में २९ जनवरी से ४ फरवरी तक राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में बालक वर्ग में २२ और बालिका वर्ग में १८ टीमें खेलने आएंगी। वैसे तो स्पर्धा का प्रारंभ २८ जनवरी से होगा, लेकिन मुकाबले २९ जनवरी से प्रारंभ होंगे। २८ जनवरी के दिन सभी टीमों के खिलाडिय़ों का मेडिकल टेस्ट होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सभी मैच भिलाई के पंत स्टेडियम में होंगे। यहां पर तीन मैदान पहले से है। एक और मैदान बनाया गया है। मैच फ्लड लाइट में भी खेले जाएंगे। उन्होंने पूछने पर छत्तीसगढ़ की बालिका टीम यूं तो पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार बालिका टीम से ज्यादा उम्मीद बालकों की टीम से है। दोनों टीमों का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में १८ जनवरी से चल रहा है।
1 टिप्पणी:
सूचना के लिये धन्यवाद ।
एक टिप्पणी भेजें