अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा के पहले मैच में एमेटी यूनाइटेड क्लब दिल्ली ने रोवर्स क्लब भिलाई को पहले मैच में ८-० से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसके पहले छत्तीसगढ़ की महिला टीम को प्रदर्शन मैच में उड़ीसा ने मात दी। स्पर्धा में दूसरे दिन दो मैच खेले जाएंगे।
शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित स्पर्धा में उद्घाटन के बाद पहला मैच एमेटी क्लब और रोवर्स क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में एमेटी के सामने भिलाई की टीम ठहर ही नहीं पाई और एमेटी ने दनादन गोल दागते हुए मैच ८-० से जीत लिया। मैच में जैतेन्द्र ने दो, विवेक, सुरेश, विपल्व दास, ठायाराम और विक्रम ने एक-एक गोल किया। इसके पहले स्पर्धा का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इसके बाद उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की महिला टीमों में प्रदर्शन मैच खेला गया। इस मैच में उड़ीसा ने ४-० से बाजी मारी। पुष्पिता , अंजली साहू, अनुरूपा माहापात्र और ज्योत्सना रानी साहू ने एक-एक गोल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें