बीसीसीआई के टैंलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ के अंडर-१४ खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल हुआ जिसमें ६० खिलाडिय़ों का चयन किया गया है चयनित खिलाडिय़ों की चार टीमें तैयार की गई है।
यह जानकारी स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव राजेश दवे ने दी। उन्होंने बताया कि टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत चार जोन तैयार किये गये थे जिनमें रायपुर,जगदलपुर,बिलासपुर और अंबिकापुर जोन शामिल थे इन जोन में जाकर चयनकर्ता गोपाल राव और मेहमूद हसन ने दौरा कर वहां खिलाडिय़ों का चयन किया और उसके बादअंतिम ६० खिलाडिय़ों का चयन रायपुर के डब्लूआरएस मैदान में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। राजेश दवे ने बताया कि चयनित ६० खिलाडिय़ों की चार टीमें बनाई गई हैं जो आपस में लीग मैच खेलेगी। लीग मैचों की शुरूआत २७ जनवरी से होगी और २९ जनवरी तक लीग मैच पूरे हो जायेगें। इसके बाद दो दिवसीय फायनल ३१ जनवरी व १ फरवरी को खेला जायेगा। लीग मैच रायपुर व भिलाई में खेले जायेगें जबकि दो दिवसीय फायनल मैच रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा। इन मैचों की समाप्ती के २५ खिलाडियों का चयन किया जायेगा जिनका प्रशिक्षण शिविर अप्रैल माह में रायपुर में आयोजित किया गया है।
पूर्वी क्षेत्र- योगेश अग्रवाल, इरफान मोह?मद, साईबाज, अभिषेक यादव, अक्षय पाठक, रनदीप चावला, राहुल बोर्डे बिलासपुर, राहुल गुप्ता, दिलीप सोनवानी, सामुल खेर सरगुजा, कुनाल सलूजा, अविनाश क्रिस्टोफर, आयूष शर्मा कोरबा, एस। खान दुर्ग विकेट कीपर।
उत्तरी क्षेत्र- कनसल शुभम, मुकुल सिंह, सिद्धार्थ नायडू, निशेखर श्रीवास्तव विकेट कीपर, आकाश सक्सेना, मृणाल मुखर्जी, एम।डी. साहिद, महिपाल, विपिन, शैल तामसिल रायपुर, गुलशन टंडन, मनीष दुबे, यशवर्धन उमेक, अनुराग सिंह भिलाई, एस. जायसवाल सरगुजा।
दक्षिणी क्षेत्र- सत्यम शर्मा, शाहरूख रिजवी, अजय मदानी, सिद्धार्थ अग्रवाल, हिमांशु ङाा, षभ विकेट कीपर रजनांदगांव, हर्ष शर्मा, अंकित मिश्रा, शुभम खेड़बे दुर्ग, बुरहान खान, हिमांशू नेताम, अभिजीत सील जगदलपुर, देवाशिष तिग्गा विकेट कीपर, अंकित दुबे रायपुर।
पश्चिमी क्षेत्र- वेदांत वैष्णव, अमनदीप खरे, भूपेंदर खरे, अनूज गुप्ता, संगीत देसाई, अंकुश तिवारी, मीत पटेल, आर. कार्तिक भिलाई इस्पात संयंत्र, जेसल गोयल, ताहूजी, प्रखर अग्रवाल, नंदन जोशी विकेट कीपर दुर्ग, विजेश नायर भिलाई, नीतेश सिंह सरगुजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें