मंगलवार, 4 अगस्त 2009

सिद्धार्थ, अरूणी, रश्मि, अजनेश, एश्वर्या चैंपियन

राज्य बैडमिंटन में खेलने जाने वाली टीम में स्थान बनाने की होड़ में जुटे राजधानी के खिलाडिय़ों ने तीन वर्गों के मुकाबलों में अंतिम मुकाबले जीत तक खिताब जीत लिए। अंडर १० में अजनेश गुप्ता, अरूणी चौहान, अंडर १३ में सिद्धार्थ सिंग, एश्वर्या यदु और अंडर १६ में रश्मि अलोनी के साथ आत्दिय ने खिताब जीते। विजेता खिलाडिय़ों को पूर्व अंतररराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे ने पुरस्कार बांटे।

जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सप्रे बैडमिंटन हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए कविता-अनुराग दीक्षित ने बताया कि अंडर १० के फाइनल में अनजेश गुप्ता ने नीलेश मजमूदार को २१-१, २१-१३ और बालिका वर्ग में अरूणी चौहान ने आस्था मंधानी को २१-२, २१-३ से हराया। अंडर १३ साल में सिद्धार्थ सिंह ने अमोल मजमूदार को २१-१६, २१-१७ और बालिका वर्ग में एश्वर्या यदु ने दीक्षा चौधरी को कड़े मुकाबले में २२-२०, १९-२१, २१-१९ से हराया। अंडर १६ साल वर्ग में रश्मि अलोनी ने दीक्षा चौधरी को आसानी से २१-७, २१-५ से हराया। बालक वर्ग में आदित्य नायर ने संयम शुक्ला को मात दी। फाइनल मैचों के बाद हुए पुरस्कार वितरण की मुख्यअतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवतार जुनेजा ने की।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में