शनिवार, 8 अगस्त 2009

स्टेडियम के लोकार्पण की तैयारी



स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम के लोकार्पण की तैयारी प्रारंभ हो गई है। स्टेडियम में जहां रंग-रोगन का काम तेजी से चल रहा है, वहीं फुटबॉल मैदान के साथ एथलेटिक्स के ट्रैक की भी मार्किंग हो चुकी है। महापौर सुनील सोनी का कहना है कि अगले माह स्टेडियम खिलाडिय़ों को समर्पित कर दिया जाएगा। इधर इंडोर स्टेडियम का काम भी तेजी से चल रहा है। इसको भी नगरीय निकाय चुनावों के लिए लगने वाली आचार संहिता के पहले लोकर्पित करने की तैयारी है।


स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आउटडोर स्टेडियम काम पूर्णता ही और है और इसी के साथ इसको लोकार्पित करने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है। इस स्टेडियम में एथलेटिक्स का ट्रैक बनाने का काम प्रारंभ हो गया है, इसी के साथ फुटबॉल मैदान भी बनाया जा रहा है। एथलेटिक्स के ट्रैक के साथ फुटबॉल मैदान की मार्किंग करने का काम राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे की मार्गदर्शन में किया गया है। अब स्टेडियम में रंग-रोगन किया जा रहा है। नगरीय निकाय चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही स्टेडियम का लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है। पहले चरण में आउटडोर स्टेडियम को ही खिलाडिय़ों को समर्पित किया जाएगा। महापौर सुनील सोनी ने पूछने पर बताया कि काम काफी तेजी से चल रहा है और अगले माह आउटडोर स्टेडियम हम लोग खिलाडिय़ों के हवाले कर देंगे। उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम का काम भी तेजी से चल रहा है। इसको भी बहुत जल्द पूरा करके खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। इंडोर स्टेडियम में लगने वाली लाइट देखने के लिए निगम के इंजीनियरों के दिल्ली जाने की भी खबर है। वैसे इसको तो विधानसभा चुनाव से पहले ही लोकर्पित करने की तैयारी थी। इसके लिए उस समय खेल मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने भी काफी प्रयास किए थे, पर तब यह नहीं बन सका था। लेकिन अब इसके जल्द पूर्ण होने की बात की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में