राजधानी के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में फुटबॉल मैदान बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को फुटबॉल के विशेषज्ञों ने मैदान की मार्किंग करके नगर निगम के इंजनियरों को दी है। बुधवार को मैदान में गोल पोस्ट लगाने का काम किया जाएगा।
राजधानी के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे के मार्गदर्शन में मंगलवार को शेरा क्रीड़ा समिति के साथ ही जिला फुटबॉल संघ से जुड़े पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों मुश्ताक अली प्रधान, अर्स उल्ला खान, प्रेम तांडी, दीपक जाल, नीलकंठ जगत, कुंदन दीप, राजा दीप, अमित यदु और सुनील सुबह को स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के मैदान में गए और वहां पर मैदान का पूरी मेजरमेंट करते हुए मार्किंग करके नगर निगम के इंजीनियरों को मैदान बनाने दे दिया गया। श्री प्रधान ने बताया कि इंजीनियरों को बताया गया कि मैदान में रोलर चलाना है और पानी डालना है, ताकि घास उग सके। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह गोल पोस्ट लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर १८ अगस्त से पहले मैदान का लोकापर्ण कर दिया जाता है तो सेवन-ए-साइड फुटबॉल का फाइनल मैच वहां करवाया जाएगा।
1 टिप्पणी:
prasansneey.
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
एक टिप्पणी भेजें