रविवार, 30 अगस्त 2009

५०० पदक ला हू



राज्य के खेल पुरस्कारों से नवाजे गए खेल सितारे

प्रदेश के खेल सितारों को खेल पुरस्कार से सम्मानित करते हुए राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने पहली बार छत्तीसगढ़ी में बोलते हुए खिलाडिय़ों से आव्हान किया कि अगली बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ५०० पदक जीतकर लाएं।


रविवि के प्रेक्षागृह में राज्यपाल ने जब छत्तीसगढ़ी में बोलना प्रारंभ किया तो सबको आश्चर्य मिश्रित खुशी हुई। उन्होंने कहा कि उनको जानकारी मिली है कि जब छत्तीसगढ़ बना था तब पहले साल में राष्ट्रीय स्तर पर दो ही पदक मिले थे। इसके बाद पदकों की बारिश होने लगी है। पिछले साल जहां २०० से ज्यादा पदक मिले, वहीं इस साल २८३ पदक मिले हैं। मैं अब चाहता हूं कि खिलाड़ी अगले साल के लिए ५०० पदकों का लक्ष्य लेकर चलें। राज्यपाल ने कहा कि मैंने दो साल पहले बृजमोहन अग्रवाल से कहा था कि खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए स्कूली परीक्षाओं में बोनस अंक देने चाहिए। जिसकी घोषणा आज उन्होंने की है।


इसके पहले बृजमोहन अग्रवाल ने यह जानकारी दी कि स्कूली खिलाडिय़ों के लिए परीक्षाओं में बोनस देने का फैसला किया गया है। खेल मंत्री लता उसेंडी ने बताया कि हमारी सरकार ने खेलों के बजट में १० गुना इजाफा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब काफी कम खेल बचे हैं जिनमें छत्तीसगढ़ को पदक नहीं मिले हैं। आने वाले सालों में इन खेलों में भी खिलाड़ी पदक लेकर आए। इस अवसर पर महापौर सुनील सोनी, रविवि के कुलपति शिवकुमार पांडे, डीपीजी विश्व रंजन, खेल सचिव सुब्रत साहू, खेल संचालक जीपी सिंह के साथ जिन शहीदों के नाम से खेल पुरस्कार दिए जाते हैं उनके परिजन भी उपस्थित थे।


इनको मिला पुरस्कार

खेल विभूति सम्मान- संसार चंद, एसडी दलजीत, आरएन बैनर्जी, बाबूलाल राय, टीकम दास अंदानी।


हनुमान सिंह पुरस्कार- नीता डुमरे (हॉकी) सुधीर वर्मा (नेटबॉल)।


शहीद कौशल यादव- अजय दीप सारंग (वेटलिफ्टिंग), छाया रानी (पावरलिफ्टिंग), बास्केटबॉल दल- अंकित पाणिग्रही, किरण पाल सिंह, के। राजेश कुमार, प्रभदीप सिंह, लुमेन्द्र साहू, मनोज सिंह, आशुतोष सिंह, राहुल राय, सुनील सिंह, पवन तिवारी, श्याम सुंदर। बालिका खिलाड़ी कविता और शोषण तिर्की। बेसबॉल टीम के सदस्य- साक्षी राजपूत, तरन्नुम खान, ज्योति शर्मा, शिखा रजक, काजल शंकर, सोनाली ताम्रकार, ज्योति पैकरा, शहाना परवीन, शबीना बेगम, शैल वर्मा, मनीषा विश्वमकर्मा, शालिनी, भूमिका यादव और ङारना देवांगन। क्रिकेट (महिला) शैला आलम।


शहीद राजीव पांडे पुरस्कार- कुमारी सीमा गोप (पावरलिफ्टिंग), अशोक कुमार पटेल (एथलेटिक्स), ओमप्रकाश सिंह (हैंडबॉल)। नेटबॉल टीम के सदस्य- पिताम्बर चौधरी, ऐश्वर्य पाठक, अमर पिल्ले, अंकित पाठक, कैलाश रेड्डी, निमिष जैन, गिरीशकांत, रशीद खान, जानकीशरण कुशवाहा, जागेश्वर सिंह, अंशुल शर्मा, सुनील आदित्य (सभी नेटबॉल)। महिला वर्ग में भावना खंडारे (नेटबॉल)। सायकल पोलो दल- एमएस करिश्मा, स्मृति कनेरिया, शुभांगी दुबे, सोनाली साव, मृदुला साहू, पूनम वर्मा, मोनिका वर्मा, हाजरा बेगम।


शहीद पंकज विक्रम- सचिन गुमास्ता (वालीबॉल), प्रदीप साहू, (साफ्टबॉल), रवीन्द्र सिंह ठाकुर (तीरंदाजी)।

1 टिप्पणी:

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को बधाइयाँ!

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में