छत्तीसगढ़ के २९३ खिलाडिय़ों का चयन नगद राशि पुरस्कार के लिए किया गया है। इन खिलाडिय़ों को कुल ३७ लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। खेल दिवस के दिन २९ अगस्त को दी जाएगी।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर राज्य के राष्टीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन नियमों के तहत नगद राशि पुरस्कार एवं नगद राशि के साथ दिए जाने वाले खेल अलंकरण दिया जाएगा। विभाग द्वारा जारी सूची में बास्केटबॉल, हैण्डबॉल, म्युथाई, नेटबॉल, सायकलपोलो, पावरलिटिंग, बेसबॉल, वेटलिटिंग, टेनिसबॉल किेट, ताइक्वांडो, एथलेटिक, कबड्डी, तलवारबाजी, शतरंज इस प्रकार १५ खेलों के २५५ खिलाड़ी, १० खिलाड़ी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता, २७ खिलाड़ी महिला खेल प्रतियोगिता एवं १ कलाकार राष्टीय युवा उत्सव इस प्रकार कुल २९३ खिलाडिय़ों एवं कलाकारों के लिए लगभग ३७ लाख रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
खेल संचालक जीपी सिंह ने बताया छत्तीसगढ़ खेल अंकुर अलंकरण में २० खिलाडिय़ों को कांस्य अलंकरण, ११ खिलाडिय़ों को रजत अलंकरण तथा २७ खिलाडिय़ों को स्वर्ण अलंकरण इस प्रकार कुल ५८ सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को अलंकृत किया गया है। छत्तीसगढ़ खेल अंकुर कांस्य अलकरण के लिए २० खिलाडिय़ों को हजार रुपए के मान से कुल ८० हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें कबड्डी के लिए सुरेन्द्र साहू, तिकलेश साहू, अश्वन कुमार साहू, टिकेन्द्र कुमार, मनोज साहू, रहमान अली, राजू शाह, महेन्द्र कुमार, दशांक भोत। म्युथाई के लिए अविश तलमले, शुभम ठक्कर, सापेक्षा पाटिल, तलवाराबाजी के लिए आनंदन साहू, त्रषि शास्त्री, सुवेन्द्र यादव, व्ही़ जॉनसन, देवेश गनवारे, प्रवीण गनवारे, पावर लिटिंग के लिए शशि नायर, लक्ष्मी उर्वशी, ताइक्वांडो दीक्षा जयसवाल का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल अंकुर रजत अलंकरण के लिए ११ खिलाडिय़ों को ५ हजार के मान से ५५ हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें म्युथाई में यश़ सलूजा, पंकज डोंगरे, एस रेणुगोपाल, अविनाश रमन, महेश्वर ठाकुर, प्रति गंजीर, कु़ मुन दा, मेघा पाटिल, शतरंज Ÿोयांस डाकलिया, पावर लिटिंग जी श्याममूर्ति, अखिलेश घोष, ताइक्वांडो दुर्गेश बांधी का चयन किया गया। छत्तीसगढ़ खेल अंकुर स्वर्ण अलंकरण के लिए २७ खिलाडिय़ों को १० हजार के मान से २ लाख ७० हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें म्यूथाई के लिए वैशाली शिव, जायदीप मुखर्जी, मनीष यादव, हिमीका साहू, सौम्य भौतमांगे, भारती साहू, सूरजलाल चौहान, अनिता चौहान, पावरलिटिंग के लिए शालिनी नायर, सायकल पोलो के लिए रेश्मी, प्रीति यादव, ख्याति यदू, रेजी डहरे, कंचन अग्रवाल, अदिती सरकार, सरिता फ ड़के, बास्केटबॉल के लिए ताप्ती सिंह, पूजा कश्यप, ए़ कविता, संगीता कौर, सरनजीत कौर, एऩव्ही़ स्नेहा, संगीता दास, शीतल कौर, पी. करूणा, दीपशिखा सिंह, ज्योति कुमारी को चयन किया गया है ।
छत्तीसगढ़ खेल गौरव कांस्य अलंकरण के लिए ३९ खिलाडिय़ों को रुपए ७ हजार के मान से २ लाख ७३ हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें पावरलिफ्टिंग की कु़ नीरा, राजेश कुमार विश्वकर्मा, हरीश वेटलिफ्टिंग से सिद्धार्थ मिश्रा सायकल पोलो से शिवम, स्वप्निल चौरसिया, पीयूष कुमार सिन्हा, चंद्रकांत साहू, निखिल जायसवाल, संकल्प वर्मा, प्रतीक कृष्णन, एस़ संतोष राव ताईक्वान्डो से प्रियंका जांघड़े, सोनम राठौर टेनिस बॉल किेट से विजित राठौर, स्वप्निल मितेश दुबे, रोशनलाल यादव, मंजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, शहजाद अली, निकलेश कुमार, नौशाद अहमद, सुजीत पाल, श्रीणु, राहुल अग्रवाल, बास्केटबॉल से अरूणा किण्डो, निकिता गोदामकर, शोषन तीर्कि, मंजीता कौर, एल़ दीपा, अनिशा सिंह, रंजीता कौर, ज्योति सिंह, म्यूथाई से संघपाल बंजारे, सागरनाथ योगी, अमीत सिंह, प्रणव शंकर, एथलेटिक से विनोद उरॉव का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल गौरव रजत अलंकरण के लिए १५ खिलाडिय़ों को १० हजार के मान से १लाख ५० हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें पावरलिफ्टिंग से कु़ पूजा, शशिकला, सायकल पोलो से सुदीप्ति केसररिया, एस़ विनिता, शामिन अजीम, काजल उइके, टेनिस बॉल क्रिकेट से तृप्ति दुबे, जागृति गुप्ता, प्रगति गुप्ता, जे़ सुधा, आकांक्षा, म्यूथाई से सुरेन्द्र भंसारे, अनूप कुमार, करूणा यादव, स्वाति पाटिल, थ्रोबॉल से पी़कॉम राजू, एग़ौतम राव, पुरूषोत्तम साहू, जीतेन्द्र कुमार, अविनाश, अजय गहलोत का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल गौरव स्वर्ण अलंकरण के लिए ३४ खिलाडिय़ों को रुपए १५ हजार के मान से ५ लाख १० हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें बास्केटबॉल से सुनील सिंह ठाकुर, लुमेन्द्र साहू, राहुल कुमार, मनोज सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, भूमिका यादव, ङारना देवांगन, प्रथम सिंह, किरण पाल सिंह, अंकित पाणिग्राही, क़े राजेश कुमार, प्रवदीप सिंह, पवन तिवारी, श्याम सुन्दर, बेसबॉल से साक्षी राजपूत, सिखा रजक, तरन्नुम खान, शहाना परवीन , शबीना बेगम, काजल शंकर, ज्योति शर्मा, सोनाली ताम्रकार, शैल वर्मा, ज्योति पाटणकर, शिवाली प्रजापति, शालिनी, ज्योति, मनीषा विश्वकर्मा, भूमिका यादव, ङारना देवांगन, म्यूथाई से अशना मेमन, गौरव साहू, सी़ नीलम, गीतांजली ठाकुर, नलिनी सोनी, प्रेरणा राणे, अमनदीप सिंह, हेण्डबॉल से अनिता यादव, अनामिका मुखर्जी, मति मुरमु, दुर्गा तिवारी, रूपा शाह, ज्योति बाला, अंजलिना लॉरेंस, वेटलिफ्टिंंग अजयदीप सारंग का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल शिखर कांस्य अलंकरण के लिए ३१ खिलाडिय़ों को १५ हजार के मान से ४ लाख ६५ हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें हैण्डबॉल से रमेश कुमार चौरसिया, अनिल कुमार कौशिक, अनिल कुमार, कुणाल, वीणु वासू, फि रोज खान, सैयद जफ र हुसैन, एस़ नागेश, ओमप्रकाश सिंह, एस़एऩ दुबे, शरद तकवाले, विश्वजीत तलिका, ज्योति कुमार, आनंद एऩएस़ फ ैजल खान, इरफ ान अली, पावर लिटिंग से छायारानी, म्यूथाई से यामिनी ठाकुर, भुजेन्द्र कुमार, नेटबॉल से अंशुल शमार्, ऐश्वर्य पाठक, पीतांबर चौधरी, राशीद खान, गिरीशकांत गंगबेर, कैलाश रेड्डी, अमर पिल्ले, अंकित पाठक, मिनीष जैन, सुनील आदित्य, जानकीशरण कुशवाहा, जागेश्वर सिंह का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल शिखर रजत अलंकरण के लिए ४५ खिलाडिय़ों को २० हजार के मान से ९ लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें पावरलिफ्टिंग से सीमा गोप, आसू, सुनीता टोप्पो, वेटलिटिंग से रूस्तम सारंग, सायकल पोलो से एमएस करिश्मा, स्मृति कनेरिया, पूनम वर्मा, हजीरा बेगम, मोनिका वर्मा, सोनाली साव, सुभांगी दुबे, मृदुला साहू, टेनिस बॉल किकेट से मनीषा साहू, संगीता शुक्ला, शोभना ताम्रकार, इंद्रकौर विरदी, आरती देवी, स्तुति वर्मा, दीपिका तिवारी, प्रिशी एक्का, लीला ङाटाले, नीति ओसवाल, श्रद्धा शाहनी, सरिता अर्जुने, नेटबॉल से सरिता यादव, सोनिया क्षत्री, भावना खंडारे, दीपांजली शुक्ला, प्रीति बंछोर, कंचन सहस्त्रबुद्धे, काजल चौहान, एम़ रेणुका, चंद्रिका साहू, बलविंदर कौर, स्वाति निषाद, बसंती म्यूथाई से सविता साकेत, पुलकित साहू, रक्षा घोष, नीलिमा यादव, सुनील सिलवाल, कमलेश देवांगन, अलेक्स कुजुर, टुकेश्वर चंद्राकर, हरवंश कौर का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ खेल शिखर स्वर्ण अलंकरण के लिए २५ हजार के मान से १८ खिलाडिय़ों को ४ लाख ५० नगद पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें म्यूथाई से संदीप शुक्ला, त्रषभ घेरवानी, अलबर्ट कुजुर, टामिन साहू, दुर्गा साव, नागेश्वर साहू, साहिबा शेख, किेट महिला से अनुप्रिया मंडल, सुनीता दास, संगीता रामटेके, अंचला विश्वकर्मा, अमरजीत कौर, दीप्ति धुर्वे, अदिजला खान, विजयलक्ष्मी, प्रेमीन वर्मा, इरम आफ रीन, प्रिया वर्मा, मंजीत कौर, प्रतिमा जेना, साकिरा, जे अनुराधा का चयन किया गया है।
ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग एवं तीरंदाजी में पदक लेने वाले खिलाडिय़ों को नगद राशि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है जिसमें संतराम बैगा तीरंदाजी, ललित साहू, चितेश्वर साहू, जीतेश्वर सोनकर, मधुसूदन जंघेल, ओमप्रकाश साहू, केशव साहू, रोनक ताम्रकार, रोहित त्रिवेदी, पूर्णिमा ठाकुर का चयन किया गया है । इसी प्रकार महिला खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को रू़ १५ हजार की राशि प्रदान की जाएगी जिसमें अनिता यादव, अनामिका मुखर्जी, मति मुरमु, दुर्गा तिवारी, रूपा सार, ज्योति बाला, अंजलिना लॉरेंस, चितेश्वरी ध्रुव, निधि जायसवाल, शाइमा अंजुम, शबनम बानो, सीमा पाठक सभी हैण्डबॉल निकिता आडि़ल, पूजा देशमुख, पूजा चौहान, अंजु लकड़ा, सीमा सिंह, एम़ पुष्पा, भारती नेता, आकांक्षा सिंह, जे़ रेणु, इशरत जहॉ, शुभांगी सिंह, सृष्टि उरॉव सभी बास्केट बॉल खिलाडिय़ों के नाम सम्मिलित हैं। राष्टीय युवा उत्सव में कांस्य पदक जीतने के कारण पूजा जैन को ७ हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें