बुधवार, 5 अगस्त 2009

स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स मैदान में की गई मार्किंग
राजधानी के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स क ट्रैक बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है। यह ट्रैक मिट्टी का बनेगा। यहां पर नेटबॉल के लिए भी स्थान तय कर दिया गया है। अब फुटबॉल मैदान के लिए मार्किंग करने का काम किया जाएगा।

खेल विभाग के वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि बूढ़ापारा के स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में एथलेटिक्स के मैदान की मार्किंग करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गई थी। इस टीम में रवि, पवन धनगर, निंग राज रेड्डी, भिलाई के ताजुद्दीन खेल अधिकारी ए. एक्का शामिल थे। श्री डेकाटे ने बताया कि यहां पर ८ लाइन का ट्रैक बनेगा जो कि मिट्टी का टै्रक होगा। उन्होंने बताया कि मैदान में रोलिंग का काम प्रारंभ होगा। इसी के साथ वहां पर फुटबॉल के मैदान की मार्किंग मुश्ताक अली प्रधान और उनकी टीम करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में