रविवार, 23 अगस्त 2009

राज्य फुटबॉल २९ से राजधानी में

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा राजधानी में करवाई गई सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप के बाद अब अंतर स्कूल एवं अंतर कॉलेज राज्य चैंपियनशिप का आयोजन खेल दिवस २९ अगस्त से किया जाएगा। इसी के साथ क्लब ने अपने साल भर के आयोजन का कैलेंडर भी जारी किया है।

यह जानकारी देते हुए क्लब के मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि क्लब ने इस साल के खेल कैलंडर में २९ अगस्त से १५ सिंतबर तक राज्य स्तरीय अंतर स्कूल के साथ अंतर कॉलेज चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। २९ अगस्त को खेल दिवस के दिन चैंपियनशिप के उद् घाटन के बाद दो मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में स्कूलों की ३५ और कॉलेज की १६ टीमें शामिल होंगी। अब तक स्कूलों की २० और कॉलेज की १२ टीमों का पंजीयन हो गया है।

श्री प्रधान ने बताया कि एक जनवरी से फरवरी तक प्रदेश में होने वाली फुटबॉल की अखिल भारतीय स्पर्धाओं में भी क्लब की टीम खेलने जाएगी। उन्होंने बताया कि फिर से अगले साल १० अप्रैल से लेकर ३० जून तक ८२ दिनों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। अगले साल एक बार फिर से ज्यादा खिलाडिय़ों को रखने का लक्ष्य रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में