राष्ट्रीय सेवन-ए-साइड फुटबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को पहली बार कांस्य पदक जीतने का मौका मिला। टीम के वापस आने पर स्टेशन में उसका जोरदार स्वागत किया गया।
टीम के कप्तान प्रणय लुनावत ने बताया कि अंकापल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से जोरदार खेल दिखाया और सेमीफाइनल में स्थान बनाया। यहां पर छत्तीसगढ़ टीम के गोलकीपर के घायल होने पर टीम मैच हार गई और उसे तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसके पहले टीम ने अपने सभी मैच जीते थे, और कोई गोल भी नहीं खाया था। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में छत्तीसगढ़ ने बंगाल को कड़े मुकाबले में २-१ से हराया। सेमीफाइनल में टीम मणिपुर से हारी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें