राज्य जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलने जाने वाली रायपुर जिले की फुटबॉल टीम में स्थान पाने के लिए सप्रे स्कूल में खिलाडिय़ों के बीच जोर आजमाइश प्रारंभ हो गई है। दो दिनों के ट्रायल के बाद टीम घोषित की जाएगी, इसके बाद टीम को प्रशिक्षण देकर कोरबा भेजा जाएगा।
कोरबा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा १ सितंबर से राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में खेलने जाने वाली रायपुर की टीम का चयन करने के लिए सोमवार से सप्रे स्कूल मैदान में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। पहले दिन ही टीम में स्थान पाने के लिए करीब दो दर्जन खिलाड़ी जुटे। जिला फुटबॉल संघ के मुश्ताल अली प्रधान ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को और ज्यादा खिलाडिय़ों के आएंगे। इसके बाद टीम का चयन चुने गए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में वहीं खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म एक जनवरी १९९५ के बाद हुआ है। राज्य चैंपियनशिप खेल विभाग के साथ प्रदेश फुटबॉल संघ कर रहा है। विजेता टीम को १० हजार, उपविजेता टीम तो सात हजार पांच सौ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पांच हजार का इनाम मिलेगा। रायपुर की टीम यहां से ३० अगस्त को रवाना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें