बुधवार, 5 अगस्त 2009

रायपुर को मिले १० पदक

राज्य सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रायपुर को दो रजत पदकों के साथ ८ कांस्य पदक भी मिले। यह चैंपियनशिप राजहरा में खेली गई।

स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए जिला संघ के मो. शहजाद ने बताया कि खेल विभाग द्वारा सब जूनियर और जूनियर एथलेटिक्स का आयोजन ३१ जुलाई से एक अगस्त तक किया गया। इसमें रायपुर की प्रेरणा मिश्रा ने १०० मीटर के साथ २०० मीटर में भी रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा शालिनी यादव ने ८०० और १५०० मीटर में कांस्य, प्रशांत वर्मा ने पांच हजार मीटर पैदल चाल में कांस्य, तुलसी राम साहू ने १५०० मीटर में कांस्य, उमेश फरिकार ने ५००० मीटर के साथ १०,००० मीटर में कांस्य पदक जीते। बालक वर्ग की १०० मीटर रिले में तुलसी राम, उमेश, गौतम और योगश की चौकड़ी ने कांस्य पदक जीता। एक और कांस्य पदक ४ गुणा १०० मीटर में नितीश धनगर, उमेश, गौतम और योगेश की चौकड़ी ने जीता। पहले स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को एक हजार, दूसरे स्थान पर आए खिलाडिय़ों को सात सौ पचास रुपए और तीसरे स्थान पर आए खिलाडिय़ों को ५०० रुपए का नकद इनाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में