प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के जूनियर, सीनियर खिलाडिय़ों के साथ प्रशिक्षकों और निर्णायकों को दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए ६६ खिलाडिय़ों का चयन किया है। इन चुने गए खिलाडिय़ों को खेल दिवस के दिन २९ अगस्त को प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन खेल पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रदेश के जूनियर खिलाडिय़ों को एक लाख का शहीद कौशल यादव पुरस्कार, सीनियर खिलाडिय़ों को दो लाख पच्चीस हजार का शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, प्रशिक्षकों और निर्णायकों को एक-एक लाख का हुनमान सिंह पुरस्कार देता है। इसी के साथ ऐसे खेलों में जिनमें पदक नहीं मिल पाते हैं लेकिन इन खेलों के खिलाड़ी लगातार पांच साल से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेल रहे हैं, उनको २५ हजार की राशि का शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार और खेलों को जीवन समर्पित करने वालों को २५ हजार का खेल विभूति पुरस्कार दिया जाता है। इन सभी पुरस्कारों के लिए खेल विभाग में जो आवेदन आए थे, उन आवेदनों में से पात्र खिलाडिय़ों का चयन करके उसको पुरस्कारों का चयन करने वाली जूरी के सामने २२ अगस्त को रखा गया। इस जूरी के फैसले के बाद चुने गए खिलाडिय़ों की सूची अनुमोदन के लिए खेल मंत्रालय भिजवाई गई। वहां से सूची का अनुमोदन करके खेल मंत्री लता उसेंडी के पास भेजा गया उनके अनुमोदन के बाद खेल विभाग ने गुरुवार को दोपहर यह सूची जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक शहीज राजीव पांडे पुरस्कार २४ खिलाडिय़ों, शहीद कौशल यादव ३२ खिलाडिय़ों, हनुमान सिंह अवार्ड एक प्रशिक्षक और एक निर्णायक को दिया गया है। इसी के साथ खेल विभूति सम्मान ५ पुराने खिलाडिय़ों और पंकज विक्रम पुरस्कार तीन खिलाडिय़ों को दिया गया है।
पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं- शहीद कौशल यादव- अजय दीप सारंग (वेटलिफ्टिंग), छाया रानी (पावरलिफ्टिंग), बास्केटबॉल दल- अंकित पाणिग्रही, किरण पाल सिंह, के। राजेश कुमार, प्रभदीप सिंह, लुमेन्द्र साहू, मनोज सिंह, आशुतोष सिंह, राहुल राय, सुनील सिंह, पवन तिवारी, श्याम सुंदर। बालिका खिलाड़ी कविता और शोषण तिर्की। बेसबॉल टीम के सदस्य- साक्षी राजपूत, तरन्नुम खान, ज्योति शर्मा, शिखा रजक, काजल शंकर, सोनाली ताम्रकार, ज्योति पैकरा, शहाना परवीन, शबीना बेगम, शैल वर्मा, मनीषा विश्वमकर्मा, शालिनी, भूमिका यादव और ङारना देवांगन। क्रिकेट (महिला) शैला आलम।
शहीद राजीव पांडे पुरस्कार- कुमारी सीमा गोप (पावरलिफ्टिंग), अशोक कुमार पटेल (एथलेटिक्स), ओमप्रकाश सिंह (हैंडबॉल)। नेटबॉल टीम के सदस्य- पिताम्बर चौधरी, ऐश्वर्य पाठक, अमर पिल्ले, अंकित पाठक, कैलाश रेड्डी, निमिष जैन, गिरीशकांत, रशीद खान, जानकीशरण कुशवाहा, जागेश्वर सिंह, अंशुल शर्मा, सुनील आदित्य (सभी नेटबॉल)। महिला वर्ग में भावना खंडारे (नेटबॉल)। सायकल पोलो दल- एमएस करिश्मा, स्मृति कनेरिया, शुभांगी दुबे, सोनाली साव, मृदुला साहू, पूनम वर्मा, मोनिका वर्मा, हाजरा बेगम।
हनुमान सिंह पुरस्कार- नीता डुमरे (हॉकी) सुधीर वर्मा (नेटबॉल)। ।
खेल विभूति सम्मान- संसार चंद, एसडी दलजीत, आरएन बैनर्जी, बाबूलाल राय, टीकम दास अंदानी।
शहीद पंकज विक्रम- सचिन गुमास्ता (वालीबॉल), प्रदीप साहू, (साफ्टबॉल), रवीन्द्र सिंह ठाकुर (तीरंदाजी)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें