क्षेत्रीय शालेय शतरंज चैंपियनशिप में शह और मात के इस खेल में कोई खिलाड़ी पास हुआ तो कोई फेल। इसी पास-फेल के खेल के साथ स्पर्धा समाप्त हुई और अब पास होने वाले खिलाड़ी राज्य स्पर्धा के मुकाबलों की तैयारी में जुट गए हैं।
आदर्श स्कूल में क्षेत्रीय शतरंज के साथ योग का आयोजन किया गया है। यहां पर तीनों वर्गों अंडर १४, १७ और १९ साल के मुकाबले हुए। अंडर १४ साल में रायपुर के वैभव ने धमतरी के रजत पाल को, आदित्य शर्मा ने कमलेश को, सत्यजीत ने शुभम को, अनुराग पाल ने कौशल को मात दी। अंडर १७ साल में अक्षय खटोर ने श्रीनाथ राव को, सत्प्रकाश रावटे ने आयूष तिवारी को, सक्षम सोमवंशी ने सतीश को हराया। अंडर १९ साल में मनीष शर्मा ने अभिषेक शर्मा को ड्रा पर रोका। सौरभ गुप्ता ने अभेय को राुल अग्रवाल ने पंकज ठाकुर को हराया। अंडर १४ बालिका वर्ग में मोनिका गर्ग ने वैशाली को, नीकिता मंधानी ने प्रगति ध्रुव को, स्मृति रेखा ने दीप्ति साहू को हराया। अंडर १७ साल में अंवेषा गुप्ता ने डोमेश्वरी को, रूकमणी ने उषा को, आकांक्षा ने स्वेता साहू को मात दी। अंडर १९ साल में पूजा अग्रवाल ने लक्ष्मी को, राजेश्वरी ने रश्मि को मनीषा ने गरिमा को हराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें