स्कूली बास्केटबॉल टीमों में स्थान पाने के लिए मंगलवार को राजधानी के सरकारी के साथ निजी स्कूलों के भी खिलाड़ी उमड़े। पहली बार १५० से ज्यादा खिलाड़ी धरसीवां विकासखंड की टीमों में स्थान पाने आए। चयन ट्रायल के बाद १४, १७ और १९ साल की बालक-बालिका टीमें बनाईं गईं। अब ये टीमें बुधवार को होने वाली जिला चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
प्रदेश के स्कूली खेलों के लिए टीम के चयन का सिलसिला चल रहा है। बास्केटबॉल में तीन वर्गों की टीमों का चयन करने के लिए बालाजी स्कूल में दोपहर दो बजे चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। पहली बार कई निजी स्कूलों जिनमें विवेकानंद विद्या पीठ, राजकुमार कॉलेज, सेंट जेवियर , डेफोडील, केपीएस, रेयन स्कलों के साथ मेजबान बालाजी, दानी, आदर्श स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मेजबान बालाजी स्कूल के खेल शिक्षक उमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि बालिका वर्ग में ६५ और बालक वर्ग में ८५ खिलाड़ी टीमों में स्थान पाने के लिए आए। कड़े चयन ट्रायल के बाद तीनों वर्गों के लिए ७२ खिलाडिय़ों का चयन किया गया। ये चुने गए खिलाड़ी अब जिला स्पर्धा में अपने जौहार दिखाकर जिले की टीम में स्थान बनाने के लिए मशक्कत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें