रविवार, 4 जुलाई 2010

आज होंगे फुटबॉल के खिलाड़ी सम्मानित

शेरा क्रीड़ा समिति द्वारा राजधानी में चलाए गए ८२ दिनों के सबसे लंबे फुटबॉल के प्रशिक्षण सिविर के समापन के साथ ही शिविर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह की मुख्यअतिथि खेलमंत्री लता उसेंडी होंगी। यह जानकारी देते हुए शेरा क्लब के संस्थापक मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि शिविर में शामिल २५० खिलाडिय़ों में से ९५ खिलाडिय़ों का चयन सम्मान करने के लिए किया गया है। इस सभी खिलाडिय़ों को कुछ न कुछ पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में शामिल २५ गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस दी जा रही है। इसी के साथ कुछ खिलाडिय़ों को बैग तो कुछ खिलाडिय़ों को टी-शर्ट और अन्य पुरस्कार दिएजा रहे हैं। इसी के साथ शेरा विश्व कप फुटबॉल लीग मैच की विजेता टीमों भी ट्राफी के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम को ५ बजे होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में