गुरुवार, 8 जुलाई 2010

बैटन रिले रिहर्सल में शामिल होंगे ४८ स्कूलों के बच्चे

बैटन रिले के लिए ३० जुलाई को होने वाले रिहर्सल में २६ स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। अभी रिहर्सल में तो हर स्कूल के ३०-३० बच्चे शामिल होंगे, लेकिन बैटन रिले के दिन अलग-अलग स्कूलों से अलग-अलग संख्या में खिलाड़ी और बच्चे शामिल होंगे। आज यहां पर नेताजी स्टेडियम में एडीएम डोमन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि किस स्कूल के कितने बच्चे आएंगे। आज की बैठक में आए स्कूलों के प्राचार्यों ने अपने स्कूलों की संख्या बताई। वरिष्ठ खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि सकूलों के पाइंट तय किए हैं जहां पर उनको रहना है। जो २६ पाइंट तय किए गए हैं, वहां पर किन -किन स्कूलों को रहना है इसके बारे में उनको जानकारी दी गई है। स्कूलों को बताया गया है कि जिस भी स्कूल से ५०० छात्र छात्राएं रहेंगे उस स्कूल से १० शिक्षकों का रहना अनिवार्य होगा। इसी के साथ स्कूलों को अपने स्कूलों से संस्था के बैनर पोस्टर लाने होंगे। दूर के स्कूलों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। ३० जुलाई की रिहर्सल भी दोपहर तीन बजे प्रारंभ होगी। रिहर्सल के लिए एक बैटन बनाई जा रही है जिसको लेकर खिलाड़ी दौड़ेंगे। मुख्य समारोह में देश भक्ति गीतों का एक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में करीब ३०० बच्चे शामिल होंगे। एक कार्यक्रम की समय सीमा पांच से सात मिनट होगी। शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी आर. बामरा को बनाया गया है। आज की बैठक में ४८ स्कूलों के प्रनिनिधि शामिल हुए। सभी को रिहर्सल वाले दिन के साथ बैटन रिले के मुख्य कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई है। इनको स्कूलों में क्वीज के आयोजन के बारे में भी बताया गया है। समारोह से एक घंटे पहले सबको आना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में